शादी की खबर सुनकर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका और फिर…

गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के सिधवलियामें स्थानीय थाने के बुचेया गांव में हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रेमी युगल एक दूसरे के हुए. बताया गया कि इस गांव के प्रीतम शर्मा के पुत्री की शादी बरौली थाने के सरफरा गांव के रामप्रसाद शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा के साथ तय हुई थी. शादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 6:32 PM

गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के सिधवलियामें स्थानीय थाने के बुचेया गांव में हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रेमी युगल एक दूसरे के हुए. बताया गया कि इस गांव के प्रीतम शर्मा के पुत्री की शादी बरौली थाने के सरफरा गांव के रामप्रसाद शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा के साथ तय हुई थी. शादी के पहले की रस्म भी वर-वधू पक्ष से पूरी कर ली गयी थी. इसके बाद शादी और तिलक एक ही दिन 10 जुलाई को थी.

इस बीच दूल्हा बनने वाले प्रकाश शर्मा की शादी की जानकारी उसकी प्रेमिका को मिल गयी. यह होनी ही थी कि प्रेमी की शादी के एक रोज पूर्व वह अपने एक रिश्तेदार के यहां बुचेया के पड़ोस के गांव बुधसी आयी थी. प्रेमी की शादी की खबर सुनकर प्रेमिका भागी-भागी प्रेमी की होने वाली ससुराल पहुंच गयी. यहां उसने प्रेमी के साथ बिताए क्षणों की तस्वीरें, फोन कॉल्स की जानकारी देते हुए प्रेमी के होने वाले ससुरालवालों को बताया कि बहुत पहले वे व प्रकाश एक-दूजे के हो चुके हैं.

इस मामले में प्रेमी के माता-पिता जेल भी जा चुके हैं. उसके बाद भी वे बेटे की दूसरी शादी चोरी-चुपके कर रहे हैं. इन सब बातों को सुनने के बाद बुचेया गांव में ग्राम पंचायत की सभा हुई. इसमें पंचो ने वर व वधू पक्ष के सामान को लौटा के शादी खत्म करने की बात की तो इसपर दोनों पक्ष तैयार हो गये. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका एक दूजे के हो गए.

Next Article

Exit mobile version