बारिश थमी तो जाम से शहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक
गोपालगंज : सोमवार और मंगलवार को हुई बूंदा-बांदी के बाद जब बारिश थमी तो बुधवार को जाम ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इसका मुख्य कारण रहा शहर में लोगों की पहुंची भीड़ और मेन रोड से आवागमन. जाम लगने से कई सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, वहीं कई जगहों पर लोगों को […]
गोपालगंज : सोमवार और मंगलवार को हुई बूंदा-बांदी के बाद जब बारिश थमी तो बुधवार को जाम ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इसका मुख्य कारण रहा शहर में लोगों की पहुंची भीड़ और मेन रोड से आवागमन. जाम लगने से कई सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, वहीं कई जगहों पर लोगों को आगे बढ़ने को काफी इंतजार करना पड़ा.
वैसे तो शहर के जाम के लिए सोमवार का दिन प्रमुख है लेकिन इस बार बुधवार ने ही जाम का नजारा दिखा दिया. बुधवार को सर्वाधिक जाम आंबेडकर चौक से चिराई घर तक रहा. यहां दो घंटे तक आने-जाने वाले परेशान रहे. वहीं जंगलिया चौराहा, थाना रोड, जादोपुर रोड और कोलकाता बाजार के सामने भी जाम लगता रहा.
शहर का मौनिया चौक भी पूरी तरह जाम के जद में रहा. यहां जाम का कारण सड़क पर पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली रही. शहर में जाम लगने के बावजूद इससे निबटने की व्यवस्था अब तक नगण्य रही है.