गोपालगंज : जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने और गली-मुहल्ले में भी आवागमन सुचारु करने के लिए नगर पर्षद ने रणनीति तैयार की है. इसके तहत गली और सड़कों पर जहां पानी निकलने वाला नहीं, वहां पंप लगाकर पानी निकाला जाना है. इसके साथ उन सड़कों पर, जहां कीचड़ हो गया है और आवागमन में परेशानी है, वहां राबिस और ईंट का टुकड़ा गिराकर रास्ते को ठीक करना है.
Advertisement
पंप लगा पानी निकालने का काम शुरू
गोपालगंज : जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने और गली-मुहल्ले में भी आवागमन सुचारु करने के लिए नगर पर्षद ने रणनीति तैयार की है. इसके तहत गली और सड़कों पर जहां पानी निकलने वाला नहीं, वहां पंप लगाकर पानी निकाला जाना है. इसके साथ उन सड़कों पर, जहां कीचड़ हो गया है और आवागमन में […]
सोमवार को नगर पर्षद द्वारा पंप लगाकार विभिन्न मुहल्लों से पानी निकालने का काम शुरू कराया गया है. सोमवार को लगभग एक दर्जन गली और सड़कों पर पानी निकालने का काम किया गया. नप के अनुसार मंगलवार से कीचड़ भरी सड़कों पर राबिस गिराने का काम किया जायेगा.
गौरतलब है कि लगातार सात दिनों तक बारिश होने के बाद मुख्य शहर से लेकर गली-मोहल्ले तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर जलजमाव हो गया था. अब भी कई जगहों पर जलजमाव है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. खाड़ रोड, स्टेशन रोड, हजियापुर के वार्ड सात, सरेयां सहित कई जगहों पर परेशानी बनी हुई है. इधर, सोमवार को पानी निकालने के बाद लोगों ने राहत महसूस की है.
बोले मुख्य पार्षद
पूरे नगर क्षेत्र में जहां भी पानी जमा है, वहां पंप लगाकर पानी निकलवाया जा रहा है. जिस सड़क और गली में कीचड़ है और आने-जाने में परेशानी है, उन्हें चिह्नित किया गया है. मंगलवार से उन सड़कों पर राबिस और ईंट का टुकड़ा गिराया जायेगा. जलजमाव से परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास जारी है.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement