जज्बा : सीवान-थावे रेलखंड पर महिला चालक ने दौड़ायी ट्रेन
थावे : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-थावे रेलखंड पर सोमवार को महिला लोको पायलट ने ट्रेन दौड़ायी, तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि सहायक लोको पायलट के पद पर किरण कुमारी तैनात हैं. महिला लोको पायलट सीवान जिले के दरौली थाने के कन्हैवली गांव की रहनेवाली हैं. वे 2014 में […]
थावे : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-थावे रेलखंड पर सोमवार को महिला लोको पायलट ने ट्रेन दौड़ायी, तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि सहायक लोको पायलट के पद पर किरण कुमारी तैनात हैं.
महिला लोको पायलट सीवान जिले के दरौली थाने के कन्हैवली गांव की रहनेवाली हैं. वे 2014 में सिकंदराबाद सब्डिविजन में भर्ती हुईं. उसके बाद से वाराणसी मंडल में सहायक लोको पायलट के पद पर मार्च, 2019 में छपरा में योगदान किया.
इसी दौरान सोमवार को सीवान-थावे रेलखंड पर सीवान से सवारी गाड़ी संख्या 55107 लेकर वे थावे पहुंचीं और थावे से सीवान के लिए सवारी गाड़ी संख्या 55108 को लेकर सीवान चली गयी. महिला को ट्रेन चलाते देखने के लिए थावे जंक्शन पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी.