गोपालगंज : जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जातियों व अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण व इनके संसाधनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बिहार के विशेष वित्तीय पैकेज बिल-2019 को पास करने की मांग उठाई है. डॉ आलोक ने संसद में बिल पास करने की मांग करते हुए स्पीकर से कहा कि बिहार आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य है. बिहार में विकास की धीमी गति के कारण राज्य और वहां के लोग निर्धन हो गये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास केवल उस राज्य की ही नहीं, बल्कि समग्र रूप से पूरे देश की आवश्यकता है.
जदयू सांसद ने कहा कि राज्य का विकास केवल केंद्र सरकार की सक्रिय भागीदारी से ही सुनिश्चित किया जा सकता है. इसके लिए आवश्यक है कि केंद्र सरकार से कमजोर वर्गों के कल्याण सहित इसके समग्र विकास के लिए तथा इसके व्यापक संसाधनों के विकास के लिए विशेष वित्तीय सहायता मिले. इस सहायता से एसटी-एससी व अन्य पिछड़े वर्गों का विकास होगा. साथ ही एक मजबूत राष्ट्र में सहायक सिद्ध होगा.