वीसी से गायब रहने पर 11 सीडीपीओ से जवाब तलब

गोपालगंज : समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गैरहाजिर रहने पर जिले की 11 सीडीपीओ से डीपीओ ने जवाब तलब किया है. इनमें सिधवलिया, भोरे, थावे, उचकागांव, पंचदेवरी, फुलवरिया, कुचायकोट, बरौली, बैकुंठपुर, कटेया और विजयीपुर की सीडीपीओ शामिल हैं. डीपीओ ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 6:32 AM

गोपालगंज : समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गैरहाजिर रहने पर जिले की 11 सीडीपीओ से डीपीओ ने जवाब तलब किया है. इनमें सिधवलिया, भोरे, थावे, उचकागांव, पंचदेवरी, फुलवरिया, कुचायकोट, बरौली, बैकुंठपुर, कटेया और विजयीपुर की सीडीपीओ शामिल हैं. डीपीओ ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की निर्धारित तिथि को सीडीपीओ ने निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन भी मुहैया नहीं कराया था.

इससे समीक्षा के दौरान वरीय अधिकारियों को परियोजना की सही स्थिति से अवगत नहीं कराया जा सका. अगर सीडीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित नहीं हो सकीं, तो उन्होंने के किसी अन्य कर्मी को भी प्राधिकृत कर प्रतिवेदन के साथ नहीं भेजा. इससे स्पष्ट होता है कि उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गयी है.
उधर, कई सीडीपीओ द्वारा रिपोर्ट मेल पर भेजे जाने की बात कही गयी है, लेकिन यह रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी. डीपीओ ने इन सभी सीडीपीओ को दो दिनों के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी है. साथ में यह भी कहा है कि जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version