स्वतंत्रता दिवस पर शहर दिखेगा चकाचक

गोपालगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहर चकाचक दिखेगा. मुख्य समारोह स्थल से लेकर सड़क व दलित बस्ती तक नप सफाई करायेगी. मंगलवार को सफाई समिति के अध्यक्ष सह पार्षद सहमद हुसैन की अध्यक्षता में नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बैठक कर 15 अगस्त के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 6:33 AM

गोपालगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहर चकाचक दिखेगा. मुख्य समारोह स्थल से लेकर सड़क व दलित बस्ती तक नप सफाई करायेगी. मंगलवार को सफाई समिति के अध्यक्ष सह पार्षद सहमद हुसैन की अध्यक्षता में नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में बैठक कर 15 अगस्त के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय किया गया. निर्णय के अनुसार सभी सड़कों की सफाई करायी जायेगी.

साथ ही सड़क से लेकर गलियों तक चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जायेगा. जिन सड़क और गलियों में जलजमाव होगा, वहां से पानी निकलवाने का निर्णय लिया गया. मुख्य समारोह स्थल मिंज स्टेडियम में सफाई के साथ घासों की कटाई का काम कराया जाना है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नप ने मेगा अभियान चलाने की योजना बनायी है. इसके लिए सभी सफाई जमादारों को जिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी, सीटी मैनेजर नरोत्तम कुमार साम्राज्य, मुख्य सफाई जमादार धर्मेंद्र सिंह, मुकुल मिश्रा, सुबास कुमार, ललन प्रसाद, श्रीराम सहनी, विजय सिंह, रवि कुमार, मोहन पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version