गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के समीप रविवार की सुबह एनएच 28 पर ब्रेक फेल होने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर मस्जिद में घुस गया. हादसे में चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. पुलिस ने घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मस्जिद में सुबह की नमाज अदा करने के बाद लोग निकले थे, इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मस्जिद के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर घुस गया. हादसे में मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गयी. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस भी पहुंच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मांझा पुलिस ने बताया कि ट्रक चावल लेकर जा रहा था. ब्रेक फेल होने के कारण हादसा होने की बात बतायी जा रही है. यूपी के हरदोई जिला के माधोगढ़ थाना क्षेत्र के बघियारों गांव निवासी चालक आलोक शुक्ल व खलासी कमल किशोर सक्सेना है. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक मालिक और घायल चालक के परिजनों को सूचना दी है. स्थानीय लोगों का कहना था कि मस्जिद को काफी क्षति हुई है. मुआवजा मिलने के बाद ट्रक को छोड़ा जायेगा. देर शाम तक घटना के बाद पुलिस मौके पर कैंप की हुई थी.