गोपालगंज : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने कर ली खुदकुशी, शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया था एक्शन

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में छेड़खानी से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने रविवार की देर रात खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव की रहनेवाली थी. छात्रा की खुदकुशी के बाद परिजनों ने दिल्ली से असम को जोड़नेवाली एनएच 28 को जाम कर दिया है. परिजनों का आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 5:24 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में छेड़खानी से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने रविवार की देर रात खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा मांझा थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव की रहनेवाली थी. छात्रा की खुदकुशी के बाद परिजनों ने दिल्ली से असम को जोड़नेवाली एनएच 28 को जाम कर दिया है.

परिजनों का आरोप है कि महिला थाने में चार अगस्त को मामले में शिकायत की गयी थी. पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और बंद कमरे में मामले को सुलझाने का दबाव बनाया. वहीं इस घटना में संलिप्त आरोपितों ने छात्रा के घर पर आकर अपहरण करने की धमकी दी थी. इस घटना से आहत छात्रा ने अपने घर में खुदकुशी कर ली.

पीड़ित छात्रा द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया था कि वह प्रतिदिन की तरह तीन अगस्त को साइकिल से मिंज स्टेंडियम के पास स्थित कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. रास्ते में सरेया काली स्थान के पास जगरनाथा गांव के शाहजाद, फैयाज उर्फ आफताब तथा थावे के बेदू टोला के इरफान ने रोक लिया और छेड़खानी शुरू कर दी. छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट करने व जंगलिया के कुछ युवकों के साथ अपहरण करा लेने की घमकी दी गयी.

इस घटना से दहशत में आयी छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन आरोपित युवकों के घर पर जाकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद रात में करीब नौ बजे आठ-10 युवक छात्रा के घर पर आ गये और मारपीट करने तथा अपहरण करने की धमकी देने लगे. इस घटना से दहशत में आये पीड़ित परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी. वहीं इस मामले में पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. परिजन एक और आवेदन देना चाहते हैं तो पुलिस को दे सकते हैं. एसपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version