22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : दहेज में कार व नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, सास-ससुर गिरफ्तार

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में शनिवार की रात ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला गिरजा उर्फ वर्षा देवी चंद्रकांत शुक्ला की पत्नी थी. थावे थाना क्षेत्र के धतिवाना गांव के हरिप्रसाद तिवारी की पुत्री वर्षा […]

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में शनिवार की रात ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला गिरजा उर्फ वर्षा देवी चंद्रकांत शुक्ला की पत्नी थी. थावे थाना क्षेत्र के धतिवाना गांव के हरिप्रसाद तिवारी की पुत्री वर्षा देवी की शादी तीन माह पहले 15 मई को हुई थी.

हत्या के बाद रात में ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपित ससुर व सास को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज में कार व 15 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे. कुछ दिन पहले वर्षा देवी के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद शनिवार को बीमार होने की सूचना मायकेवालों को दी गयी. मृतका के घर से परिजन जब उसके ससुराल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था.

बाद में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती होने की जानकारी दी गयी. जिस अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस से बचने के लिए आरोपितों ने परिजनों से तरह-तरह की बातें बतायी. उधर, बरौली व नगर थाने की पुलिस के सहयोग से ससुर सतेंद्र शुक्ला व सास उर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया.

परिजनों के मुताबिक गला दबाकर हत्या की गयी है. महिला की गर्दन पर गहरे जख्म का निशान भी था. परिजनों ने बताया कि मृतका के पति पंजाब के किसी कंपनी में काम करते हैं. वहीं, भैसूर रजनीकांत शुक्ला भोजपुरी फिल्म के हीरो हैं. आरोप है कि वे ही दहेज का पैसा मांग रहे थे.

बरौली में पांच लोगों पर प्राथमिकी
महिला की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने बरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतका के भाई धतीवना निवासी मृगांड प्रकाश शांडिल्य के बयान पर पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें मृतका के पति चंदनकांत शुक्ला, सास उर्मिला देवी, ससुर सतेंद्र शुक्ला सहित दो अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

मायके में किया गया दाह संस्कार
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजन शव को लेकर धतिवना गांव पहुंचे और रविवार को दाह संस्कार किया. अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा गांव के अजय सिंह, कामेश्वर सिंह, बादशाह सिंह, ध्रुप सिंह, मुकेश कुमार, अंगद सिंह, अर्जुन प्रसाद, रामाकांत प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य आरोपित फरार हैं, पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है. (रितेश मिश्रा, थानाध्यक्ष, बरौली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें