कुबैत में महीनों से बंधक बने युवक मुक्त
गोपालगंज : अंतत : डीएम कृष्ण मोहन की पहल ने रंग लायी है. गृह मंत्रालय के दबाव में आकर कुबैत में बंधक बने जिले के 60 युवक मुक्त हो गये हैं. जैसे ही विदेश से मुक्त होने की बात डीएम ने सुनी की उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गयी. ध्यान रहे कि फुलवरिया […]
गोपालगंज : अंतत : डीएम कृष्ण मोहन की पहल ने रंग लायी है. गृह मंत्रालय के दबाव में आकर कुबैत में बंधक बने जिले के 60 युवक मुक्त हो गये हैं. जैसे ही विदेश से मुक्त होने की बात डीएम ने सुनी की उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गयी.
ध्यान रहे कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला स्थित विदेश भेजनेवाले एक सेंटर ने गाया सिंह टूर एंड ट्रेवल्स ने गत 14 अक्टूबर, 2012 को कुबैत के हुडाई कंपनी में काम करने के लिए बीजीटीसी पेटी कंट्रैक्टर के लिए भेज दिया, जहां इन युवकों को न तो भुगतान दिया जा रहा था और न ही इन्हें भोजन और पानी दिया जा रहा था.
किसी तरह बैजनाथ सिंह ने उनके बंधक से निक ल कर डीएम कृष्ण मोहन को गत 21 मई को आवेदन फैक्स कर तत्काल पहल करने की अपील की. डीएम कृष्ण मोहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखते हुए तत्काल पहल करने की अनुशंसा की.
डीएम की पहल पर एक जून को कुबैत की हुडाई कंपनी ने इन्हें मुक्त किया. गुरुवार को मुक्त हुए प्रभुनाथ कुशवाहा ,राजकुमार कुशवाहा ,अमरेश सिंह ,बैजनाथ सिंह ,मुन्ना प्रसाद ,सदाम हुसैन ,अरविंद कुमार शर्मा, सजीत प्रसाद ,संतोष प्रसाद ,राजकुमार गिरि समेत सभी युवक डीएम के पास पहुंच कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.