गोपालगंज : जेल में सजायाफ्ता पूर्व मुखिया की मौत, हंगामा
गोपालगंज : चनावे मंडल कारा में बंद सजायाफ्ता सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव की शनिवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और नगर थाने के बंजारी के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. इससे […]
गोपालगंज : चनावे मंडल कारा में बंद सजायाफ्ता सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव की शनिवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और नगर थाने के बंजारी के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. इससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. वीरेंद्र यादव की पत्नी फूलमती देवी वर्तमान में मुखिया हैं. परिजनों ने जेल प्रशासन पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि, जेल अधीक्षक अमित कुमार ने परिजनों के आरोप को खारिज कर दिया.