सांसद ने गांवों में पहुंचकर सुनीं लोगों की समस्याएं

गोपालगंज. शुक्रवार को जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने उचकागांव प्रखंड के लोगों की समस्याएं सुनीं. सांसद के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल भी मौजूद थे. सांसद ने बताया कि नरकटिया, दहीभाता, मुड़ी बरारी, पिपराही, श्यामपुर, अरना बाजार, कपरपुरा, नवादा, परसौनी समेत 25 गांव में लोगों से समस्याओं की जानकारी ली गयी. सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 6:08 AM

गोपालगंज. शुक्रवार को जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने उचकागांव प्रखंड के लोगों की समस्याएं सुनीं. सांसद के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल भी मौजूद थे. सांसद ने बताया कि नरकटिया, दहीभाता, मुड़ी बरारी, पिपराही, श्यामपुर, अरना बाजार, कपरपुरा, नवादा, परसौनी समेत 25 गांव में लोगों से समस्याओं की जानकारी ली गयी. सांसद ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो समस्याएं हैं, उसकी निदान के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया जा रहा है.

उचकागांव के किसानों को दाहा नदी की त्रासदी से मिलेगी मुक्ति : सांसद : उचकागांव. जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने उचकागांव में किसानों को एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जिले से होकर गुजरने वाली दाहा नदी की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता में है.
नदी के सिल्ट को निकलवाने के साथ-साथ बांध को दुरुस्त करा किसानों को त्रासदी से मुक्ति दिलायी जायेगी. उन्होंने बंद पड़े सबेया एयरपोर्ट के बारे में कहा कि संसदीय उड्डयन मंत्री ने सबेया हवाई अड्डा की जमीन राज्य सरकार की होने की बात बतायी है.
हवाई अड्डा की जमीन को राज्य सरकार से केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने की मांग की जायेगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख सह जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह, मुखिया मोहनलाल प्रसाद, अच्छेलाल यादव, संतोष कुमार राजा, अखिलेश्वर बैठा, प्रखंड अध्यक्ष सुविकास सिंह, पिंटू सिंह, मुकेश सिंह, सुरेश आदि थे.
जदयू का संगठन चुनाव आज : गोपालगंज. जदयू का संगठन चुनाव शनिवार को पार्टी के कार्यालय पर होगा. शुक्रवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रो त्रिभुवन सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version