बगैर अनुमति खोला गया ऑनलाइन सर्विस सेंटर
गोपालगंज : स्वतंत्रता आंदोलन में बापू ने जिस खादी को हथियार बनाया, उसी खादी को करप्शन का घुन खोखला कर रहा है. कहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं फहराया गया तो कहीं खादी भंडार को निजी संपत्ति बना लिया गया है. हथुआ खादी भंडार पर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज का बोर्ड लगा हुआ है. […]
गोपालगंज : स्वतंत्रता आंदोलन में बापू ने जिस खादी को हथियार बनाया, उसी खादी को करप्शन का घुन खोखला कर रहा है. कहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं फहराया गया तो कहीं खादी भंडार को निजी संपत्ति बना लिया गया है. हथुआ खादी भंडार पर मिश्रा ऑनलाइन सर्विसेज का बोर्ड लगा हुआ है.
दूसरी साइड में फोटो स्टेट व पैन कार्ड की सेवा उपलब्ध होने का पोस्टर लगा है. दुकान खुलने पर ऑनलाइन सर्विसेज का कार्य कराने व फोटो स्टेट वालों की भीड़ रहती है. इस भीड़ में खादी वस्त्रों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. यहां वर्षों से प्रबंधक की ओर से अपना निजी कारोबार संचालित किया जा रहा है. इसको लेकर गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग की ओर से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.
खादी भंडार में गैर खादी कारोबार करना अपराध : खादी भंडार में गैर खादी कारोबार करना अपराध की श्रेणी में है.
भंडार में किसी तरह का कारोबार करने की अनुमति खादी कमीशन की ओर से भी नहीं मिल सकती है. खादी ग्रामोद्योग आयोग बिहार के निदेशक विजय शंकर बागुल ने बताया कि जिला ग्रामोद्योग संघ को इस मामले में कार्रवाई करने का अधिकार है. अगर उनके स्तर से कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आयोग इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेगा.
हथुआ खादी भंडार में गैर खादी कार्य करने की जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग संघ को नहीं होने की बात कहते हुए संघ के मंत्री अनुज सिंह ने बताया कि अगर ऐसा है तो तत्काल इसकी जांच करायी जायेगी. खादी के अलावे और कारोबार किये जाने की बात सत्य साबित हुई, तो नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.