महावीरी अखाड़े में ऑर्केस्ट्रा के दौरान चली गोली
मीरगंज : शहर के हरखौली पूरब टोले के महावीरी अखाड़े में आॅर्केस्ट्रा के दौरान हुए विवाद में रविवार की देर शाम फायरिंग हुई. इसमें हरखौली पूरब टोला निवासी रामाजी चौधरी गोली लगने से घायल हो गये, जबकि रामाजी चौधरी का भतीजा संजय यादव फरसे के हमले से घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल में […]
मीरगंज : शहर के हरखौली पूरब टोले के महावीरी अखाड़े में आॅर्केस्ट्रा के दौरान हुए विवाद में रविवार की देर शाम फायरिंग हुई. इसमें हरखौली पूरब टोला निवासी रामाजी चौधरी गोली लगने से घायल हो गये, जबकि रामाजी चौधरी का भतीजा संजय यादव फरसे के हमले से घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद अखाड़ा मेले में अफरातफरी मच गयी. मेले में आये लोग इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रविवार की रात करीब आठ बजे साहू जैन रेलवे ढाले के पास ऑर्केस्ट्रा के दौरान पप्पू सिंह कुशवाहा व उसके परिजनों सहित रामाजी चौधरी व उसके परिजनों के बीच बकझक हो गयी.
इस दौरान पप्पू सिंह कुशवाहा व उनके परिजनों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी, जिसमें रामाजी चौधरी मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गये. इसके बाद रामाजी चौधरी के भतीजे पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद भाग रहे आरोपितों को लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
उधर गोलीबारी की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद आरोपित पप्पू सिंह कुशवाहा भी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मीरगंज के हरखौली पूरब टोला निवासी पंकज कुमार, सीवान के बड़हरिया निवासी रंजीत कुमार तथा हरखौली के वीरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया, जबकि पूछताछ के बाद वीरेंद्र सिंह को छोड़ दिया गया. अन्य दो आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.
मानवाधिकार संगठन का धौंस दिखाता था, रखता था अवैध हथियार
गोपालगंज : सदर अस्पताल में पहुंचे रामाजी चौधरी के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपित पप्पू सिंह कुशवाहा अपनी गाड़ी पर मानवाधिकार संगठन का बोर्ड लगाकर पुलिस को धौंस दिखाता था. अपने पास अवैध हथियार रखता था.
उसी हथियार से अखाड़ा मेले में फायरिंग कर रामाजी चौधरी की जान लेने की कोशिश की गयी. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने घटना में पीड़ित परिजनों का बयान लेने के बाद आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उधर, मीरगंज थाने की पुलिस ने पप्पू की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की.
अखाड़ा समिति पर दर्ज होगी एफआइआर पुलिस मामले की जांच कर अखाड़ा समिति पर भी एफआइआर दर्ज कर सकती है. अखाड़े में तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उधर अखाड़े में गोली चलने की घटना के बाद से ही समिति के सदस्यों की चिंता बढ़ गयी है.
मजिस्ट्रेट पर भी होगी कार्रवाई : डीएम :डीएम अनिमेष कुमार पराशर का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. अखाड़ा संचालकों के साथ-साथ मेला ड्यूटी में लगाये गये मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई होगी. मेले में अशांति फैलानेवाले लोगों को चिह्नित कर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम-एसपी ने लिया जायजा
डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमां रात में ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ मीरगंज पहुंचे. पहुंचते ही अधिकारियों ने ऑर्केस्ट्रा को बंद कराया. डीएम ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम व एसपी के जाने के बाद मामला शांत हो गया.