फरार तीनों अभियंताओं के घर की हुई कुर्की-जब्ती

गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या किये जाने के मामले में मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के फरार तीनों अभियंता के घर की कुर्की-जब्ती की. बिहार के अलग-अलग जिलों में सरकारी और निजी आवास की कुर्की-जब्ती मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी. शहर की गंडक कॉलोनी में स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 5:28 AM

गोपालगंज : ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जलाकर हत्या किये जाने के मामले में मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के फरार तीनों अभियंता के घर की कुर्की-जब्ती की.

बिहार के अलग-अलग जिलों में सरकारी और निजी आवास की कुर्की-जब्ती मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी. शहर की गंडक कॉलोनी में स्थित जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह व कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार के सरकारी आवास का ताला तोड़कर एक-एक सामान को पुलिस ने जब्त किया.
केस के आइओ नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गंडक कॉलोनी स्थित सरकारी आवास के अलावा पटना के जगदेव पथ स्थित आरा गार्डेन के पास मुख्य अभियंता के आवास, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह के पटना के पाटलिपुत्र में स्थित शुभ अपार्टमेंट का फ्लैट, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार के पटना के आरा गार्डेन स्थित श्रेया अपार्टमेंट के फ्लैट की कुर्की-जब्ती की गयी है.
नालंदा, रोहतास और भभुआ में भी इन अधिकारियों के निजी आवास की कुर्की की गयी है. कुर्की के दौरान गंडक कॉलोनी से पुलिस को मुख्य अभियंता की एक स्कॉर्पियो, अधीक्षण अभियंता की एक कार, एक लैपटॉप, टीवी, फ्रीज, कूलर, एसी, पंखा, चूल्हा आदि को पुलिस ने जब्त किया. मुख्य अभियंता का आवास सील होने के कारण गैस कटर से ताला को काटकर कमरे से अभियंता के निजी सामान को जब्त किया गया.
कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान सदर प्रखंड के सीओ विजय कुमार सिंह के अलावा सैप व पुलिस के जवान मौजूद थे. कोर्ट से सोमवार को आदेश जारी होने के 24 घंटे के अंदर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर ली गयी. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने बताया कि फरार अभियंताओं के विरुद्ध हर स्तर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version