बिहार में गुटखे पर बैन से आहत जोनल मैनेजर ने की खुदकुशी
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक गुटखा कंपनी के जोनल मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. मृत पवन दत्ता झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी थे. बुधवार की सुबह पुलिस ने किराये के मकान से उसका शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि बिहार में गुटखा […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक गुटखा कंपनी के जोनल मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. मृत पवन दत्ता झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी थे. बुधवार की सुबह पुलिस ने किराये के मकान से उसका शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि बिहार में गुटखा बिक्री पर बैन लगने से जोनल मैनेजर आहत था. इसके कारण देर रात साड़ी का फंदा बनाकर पंखा से लटककर खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले पति ने रात में खाना साथ में ही खाया.
बच्चों के साथ सो जाने के बाद उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, तब तक पवन दत्ता की मौत हो चुकी थी. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़कर पत्नी और दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने जामताड़ा में रहनेवाले मृत मैनेजर के परिजनों को फोन कर बुलाया.