गोपालगंज : महावीरी अखाड़ा में राइफल लहराते युवक का नर्तकियों के साथ नृत्य करते वीडियो वायरल
गोपालगंज : जिले के सासामुसा में महावीरी अखाड़ा के दौरान नर्तकियों ने जहां अश्लील नृत्य किया, वहीं एक युवक का स्टेज पर सरेआम हाथ में राइफल लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने मामले को लेकर जांच करने […]
गोपालगंज : जिले के सासामुसा में महावीरी अखाड़ा के दौरान नर्तकियों ने जहां अश्लील नृत्य किया, वहीं एक युवक का स्टेज पर सरेआम हाथ में राइफल लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने मामले को लेकर जांच करने के निर्देश दिये हैं. हथियार लहरानेवाले युवक का नाम विपुल सोनी है. मामले में थाने में विपुल सोनी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जा रहा है कि रविवार को महावीरी आखड़ा को लेकर मेला था. इस मेले में अखाड़ा समितियों की ओर से मनोरंजन के लिए रोक के बावजूद नर्तकियों की अश्लील नृत्य करायी गयी. पुलिस का कहना है कि हथियार लहराने वाले युवक की पहचान हो चुकी है. लेकिन, वह फिलहाल फरार है. इस मामले को लेकर पुलिस युवक की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.