गोपालगंज में मोहर्रम के जुलूस में युवक का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज : इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकाल कर मातम मनाये जाने के दौरान पिस्टल लहराये जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में एक वीडियो तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 10:20 AM

गोपालगंज : इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकाल कर मातम मनाये जाने के दौरान पिस्टल लहराये जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ब्लू टी-शर्ट पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर मोहर्रम जुलूस में लहरा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो को नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ पर शूट किया गया है. इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद करते हुए मुसलिम समुदाय के लोग सड़कों पर मातम मनाते जुलूस निकालते हैं. इसी जुलूस में युवक पिस्टल लेकर लहरा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. युवक के हाथ में पिस्टल असली है या नकली, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version