शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ देगा धरना
गोपालगंज : बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 24 सितंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. इसको लेकर शहर के मिंज स्टेडियम में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो पीएनपी सिंह पटेल ने की. उन्होंने कहा कि डिग्री महाविद्यालयों में लंबे समय […]
गोपालगंज : बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 24 सितंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. इसको लेकर शहर के मिंज स्टेडियम में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो पीएनपी सिंह पटेल ने की.
उन्होंने कहा कि डिग्री महाविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों की चयन समिति व शासी निकास के द्वारा सेवा नियमितिकरण की सारी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, फिर भी विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में उनके पद व सेवा के संबंध में ब्योरा को लंबित रखा गया है.
उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से अधिक से अधिक से संख्या में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. बैठक में प्रो बैरिस्टर यादव, राजेंद्र राय, प्रो मासूम, प्रो उपेंद्र सिंह, प्रो एके स्थाना, प्रो श्रीराम सिंह, प्रो सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रो ओमप्रकाश राम, प्रो अमरनाथ सिंह, प्रो अवधेश शर्मा, प्रो जयकिशोर सिंह, प्रो नरेश यादव, प्रो नागेंद्र प्रसाद, प्रो सुमन कुमारी आदि मौजूद थे.