सिधवलिया : बरहीमा गांव में रविवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गयी. इसमें एक वृद्ध घायल हो गया. घायल वृद्ध चंद्रशेखर पांडेय है. उसे सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल इस मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि बरहीमा में शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर सिधवलिया पुलिस रविवार की रात छापेमारी करने गयी थी.
Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस से झड़प
सिधवलिया : बरहीमा गांव में रविवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गयी. इसमें एक वृद्ध घायल हो गया. घायल वृद्ध चंद्रशेखर पांडेय है. उसे सदर अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल इस मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. […]
इसी दौरान शराब के धंधेबाज को तो पुलिस नहीं पकड़ पायी, लेकिन उसके पिता चंद्रशेखर पांडेय की पुलिस से झड़प हो गयी, जिससे वृद्ध की सांस रुकने लगी और स्थिति चिंताजनक हो गयी. यह देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठे होकर पुलिस से उलझ पड़े. बाद में पुलिस ने वृद्ध की जान की सुरक्षा का आश्वासन दे ग्रामीणों को शांत कराया और बरहीमा में ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
यहां से घायल वृद्ध को गोपालगंज और फिर गोरखपुर रेफर किया गया. उधर, थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपित की दुकान में शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस वहां छापेमारी करने गयी थी. पुलिस को देख धंधेबाज फरार हो गया. लेकिन, इसी दौरान धंधेबाज के वृद्ध पिता की अचानक तबीयत खराब हो गयी. उन्हें इलाज के लिए पहले चौकीदार के साथ गोपालगंज और उसके बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
सिधवलिया. थाना क्षेत्र के बलिछापर गांव में छापेमारी कर पुलिस द्वारा 10 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उमा यादव के घर छापेमारी की गयी, जहां से 10 लीटर शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बाद में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement