12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी : थावे महोत्सव के लिए डीएम ने किया होमगार्ड मैदान का निरीक्षण

थावे : आगामी एक व दो अक्तूबर को होनेवाले थावे महोत्सव को लेकर सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने होमगार्ड मैदान का निरीक्षण किया. इस बार थावे महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाये जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारी चल रही है. एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय कलाकार भी महोत्सव में भाग लेंगे. […]

थावे : आगामी एक व दो अक्तूबर को होनेवाले थावे महोत्सव को लेकर सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने होमगार्ड मैदान का निरीक्षण किया. इस बार थावे महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाये जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारी चल रही है. एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय कलाकार भी महोत्सव में भाग लेंगे. देश के नामचीन कलाकार महोत्सव में अपनी सुरों की तान जिले की जनता के समझ बिखेरेंगे.

डीएम ने थावे महोत्सव के लिए गठित की गयी अलग-अलग समितियों के द्वारा किये गये कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले थावे महोत्सव का कार्यक्रम दिन और रात दोनों समय होगा.

डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, सामान्य शाखा के प्रभारी अनंत कुमार, ओएसडी राकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी वेदनारायण सिंह, सीओ गंगेश झा, बीडीओ सुमन सिंह, जिला मनरेगा पदाधिकारी मनीष कुमार व मुखिया उमेश यादव आदि शामिल थे. थावे महोत्सव के साथ-साथ जिला प्रशासन जिला स्थापना दिवस भी मनायेगा.
इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा तैयारी की जा ही है. स्थापना दिवस पर जिले के वैसे भूमिहीन परिवार जिन्हें घर बनाने तक के लिए अपनी जमीन नहीं है उन्हें प्रशासन के द्वारा बासगीत पर्चा मुहैया कराया जायेगा. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिला प्रशासन के द्वारा 15 हजार पौधे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. पौधे थावे में लगाये जायेंगे.
डीएम के साथ-साथ एसपी राशिद जमां, डीडीसी सज्जन आर सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर कृषि विभाग के द्वारा कृषि मेले का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी वेदनारायण सिंह के द्वारा मेले को भव्य व आकर्षक बनाये जाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें