बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के एकडेरवां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 1780 लीटर शराब व एक बाइक बरामद की. साथ में धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज एकडेरवा गांव निवासी अशोक महतो का पुत्र मोनू कुमार अपनी बाइक से 41 लीटर देसी शराब लेकर जा रहा था, तभी स्थानीय एएसआइ रेयाज अहमद के नेतृत्व में उसे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
1780 लीटर शराब व बाइक बरामद, गिरफ्तार
बैकुंठपुर : स्थानीय थाने के एकडेरवां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 1780 लीटर शराब व एक बाइक बरामद की. साथ में धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज एकडेरवा गांव निवासी अशोक महतो का पुत्र मोनू कुमार अपनी बाइक से 41 लीटर देसी शराब लेकर जा रहा था, तभी स्थानीय एएसआइ रेयाज […]
थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता इसी थाने के पहाड़पुर गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के मुर्गी फार्म से भी 35 लीटर के चार गैलन एवं उसकी बगल में झाड़ी के नीचे गाड़ कर रखी हुई आठ ड्रम शराब बरामद की गयी. छापेमारी टीम में एएसआइ अविनाश राय, रामनरेश सिंह आदि थे.
शराब के साथ मामी-भांजा गिरफ्तार
सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने काला मटिहनियां में नवनिर्मित बांध के समीप से शराब के साथ मामी-भांजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज भारी मात्रा में शराब लेकर गोपालगंज जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एएसआइ छोटेलाल पासवान, विनोद साह महेश मंडल, महिला चौकीदार चुनमुनी देवी, बुनेला यादव की टीम ने नवनिर्मित बांध से धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला धंधेबाज यूपी के तरेया थाना क्षेत्र की सरस्वती देवी व उसका भांजा मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव का त्रिभुवन साह बताया गया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement