दो कंटेनरों से 55 लाख की विदेशी शराब जब्त

गोपालगंज : बलथरी चेक पोस्ट पर एक घंटे के भीतर दो कंटेनर से 55 लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब जब्त की गयी है. एक कंटेनर राजस्थान से सिलीगुड़ी जाने का मोटर पार्ट्स की फर्जी बिल्टी लेकर जा रहा था. जांच में 400 कार्टन शराब मिली. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 5:56 AM

गोपालगंज : बलथरी चेक पोस्ट पर एक घंटे के भीतर दो कंटेनर से 55 लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब जब्त की गयी है. एक कंटेनर राजस्थान से सिलीगुड़ी जाने का मोटर पार्ट्स की फर्जी बिल्टी लेकर जा रहा था. जांच में 400 कार्टन शराब मिली. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर दीपक सिंह व एसआइ राजेश कुमार की टीम ने राजस्थान के अलवर जिले के दंडाला गांव के चालक वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.

चालक ने बताया कि चेक पोस्ट पार करने के बाद माल के अनलोड करने की सूचना मिलनेवाली थी. अभी शराब की बोतलों की गिनती चल ही रही थी कि दूसरा कंटेनर लोहा का प्लेट लिये पहुंच गया. उसकी जांच में ड्राइवर के सीट के पीछे एक बॉक्स बनाया गया था. जिसे गैस कटर से काटने के बाद 135 कार्टन विदेशी शराब तथा दो कार्टन बीयर जब्त की गयी. चालक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कुरामी गांव के कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया. वह शराब की खेप लेकर दरभंगा जा रहा था.
शराब भरी दो कारों के साथ सात धराये
कुचायकोट. पुलिस ने शराब भरी दो कारों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में हरियाणा के फरीदाबाद के सुरेंद्र मुखिया, दीपक रावत, हरिशंकर चौधरी व रमेंद्र यादव शामिल हैं. चारों फरीदाबाद से आ रहे थे. वहीं, दूसरी कार की तलाशी में 1243 बोतल शराब बरामद की गयी. इसमें पुलिस ने हाजीपुर निवासी मुकुल कुमार, नितिन कुमार व बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
शराब की भट्ठी का भंडाफोड़
कटेया. पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के जमुनहा महेशपुर गांव में छापेमारी कर शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ किया. एएसआइ अरुण झा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जमुनहा महेशपुर गांव में विजय चौधरी के घर पर अवैध शराब बनायी और बेची जा रही है.
पुलिस ने विजय चौधरी के अर्धनिर्मित पक्का मकान के अंदर तलाशी शुरू की, तो कमरे में शराब बनाने की भट्ठी व तीन गैलन में 110 लीटर कच्ची सामग्री मिली. पुलिस ने जमुनहां महेशपुर गांव निवासी विजय चौधरी, अजय चौधरी व संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version