10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटने पर भड़के चालकों ने हाइवे को िकया जाम

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी और भोपातपुर गांवों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने खुद को फाइनेंसर बताकर ट्रकचालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस घटना से नाराज तमाम ट्रकचालकों ने बलथरी चेकपोस्ट पर अपने ट्रकों को […]

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी और भोपातपुर गांवों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने खुद को फाइनेंसर बताकर ट्रकचालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस घटना से नाराज तमाम ट्रकचालकों ने बलथरी चेकपोस्ट पर अपने ट्रकों को खड़ा कर हाइवे को पूरी तरीके से जाम कर दिया. इस दौरान ट्रकचालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

चालकों का आरोप था कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यहां असामाजिक तत्वों द्वारा चालकों को अवैध वसूली को लेकर परेशान किया जा रहा है. हाइवे पर जाम के कारण ट्रकों की कतार यूपी के तलवा बाजार तक पहुंच गयी. दिल्ली व गोरखपुर से आ रही लगभग आठ बसें जाम के शिकार हुए. बसों के जाम में फंसने से खत्री भू-प्यास से बलबिला उठे.
आठ घंटे तक जाम के कारण हाइवे पर एक ही लेन चल रहा था. छोटे वाहनों के कारण परेशानी और भी बढ़ी रही. उधर, कुचायकोट थाने की पुलिस के समझाने के बाद किसी तरह चालकों को समझाकर जाम को खोलवाया जा सका है.यूपी के पीपीगंज थाना क्षेत्र के बढ़नी बाजार निवासी ट्रकचालक रामप्रताप सिंह ने बताया कि वह सामान लाेड कर गुजरात से नेपाल के विराटनगर जा रहा था. रात करीब ढाई बजे भोपातपुर गांव के पास कुछ लोगों ने ट्रक को रोका.
ड्राइवर का कहना था कि ट्रक रोकवाने वाले लोग अपने को किसी फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बता रहे थे और यह दावा कर रहे थे कि उनके ट्रक पर फाइनेंस कंपनी का बकाया है. इसके लिए वह गाड़ी का पेपर चेक करना चाहते हैं. जब ड्राइवर द्वारा बताया गया कि उनके ट्रक पर किसी तरह का कोई फाइनेंस नहीं है तो मौजूद तत्वों ने ड्राइवर को केबिन से नीचे खींच लिया और डंडों से पिटाई शुरू कर दी.
घायल ट्रक ड्राइवर जब शोर मचाने लगा तो इन लोगों ने उसे वापस ट्रक में ढकेल कर आगे बढ़ाने को कहा. ड्राइवर ट्रक लेकर चेकपोस्ट के पास पहुंचा, जहां उसने आपबीती बाकी ड्राइवरों को बतायी. घटना से नाराज तमाम ड्राइवरों ने सुबह करीब तीन बजे एनएच 28 को जाम कर दिया. सुबह होते-होते वाहनों की 18 किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी.
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे चालक : कुचायकोट थाने के विधि-व्यवस्था प्रभारी अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवरों को समझा कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ट्रक ड्राइवर असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
ट्रक ड्राइवर की तरफ से कोई लिखित शिकायत थाने को नहीं दी गयी है. सुबह करीब दस बजे ड्राइवरों को समझाने के बाद पुलिस बल ने जाम समाप्त कराया. आये दिन ट्रकचालकों के साथ हो रही मारपीट की घटना को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें