गुणवत्ता के साथ करें स्वास्थ्य कार्यों की रिपोर्टिंग

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ अरविंद गुप्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. उपनिदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से उसकी रिपोर्टिंग की जाये, ताकि रैंकिंग बेहतर मिले. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 5:50 AM

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ अरविंद गुप्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. उपनिदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से उसकी रिपोर्टिंग की जाये, ताकि रैंकिंग बेहतर मिले. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य योजनाएं धरातल पर है, लेकिन रिपोर्टिंग गुणवत्तापूर्ण नहीं किये जाने से रैंकिंग में पिछड़ गये हैं.

उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ एक-एक कर योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान फैमिली प्लानिंग, टीबी, टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, आशा को भुगतान, एएनसी आदि योजनाओं में कार्यों को समय पूरा करने के लिए लक्ष्य दिया गया.
इस बैठक के बाद दूसरी बैठक सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई, जिसमें सदर अस्पताल के लेबर वार्ड, इमरजेंसी, ओटी कक्ष, एसएनसीयू आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, यूनिसेफ की एसएमसी कुमारी रूबी, डॉ कैप्टन एसके झा, डॉ संजय सिंह, डॉ शशि रंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version