22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में बारिश में रेल पटरी धंसी, कई ट्रेनें रद्द, इधर गोपालगंज में ट्रैक पर गिरा पेड़, रेल परिचालन घंटों रहा ठप

छपरा (सारण) : छपरा में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं तो रेलवे पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. छपरा-बलिया रेलखंड पर बंसीडीह के पास रेल ट्रैक के धंस जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, तो कुछ को रेलवे ने […]

छपरा (सारण) : छपरा में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं तो रेलवे पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.

छपरा-बलिया रेलखंड पर बंसीडीह के पास रेल ट्रैक के धंस जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, तो कुछ को रेलवे ने डाइवर्ट कर दिया है. इसके तहत अहमदाबाद से दरभंगा जानेवाली 15560 जनसाधारण एक्सप्रेस को बनारस- भटनी सीवान के रास्ते छपरा डाइवर्ट किया गया है. 12562 नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को बनारस से भटनी- सीवान के रास्ते छपरा डाइवर्ट किया गया है.

इसी तरह 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को सीवान-भटनी, मऊ- बनारस की ओर डाइवर्ट कर दिया गया है. इसी तरह 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को इलाहाबाद-भटनी-सीवान के रास्ते छपरा डाइवर्ट किया गया है. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. 55014 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर को शाॅर्ट टर्मिनेट किया गया है.

वहीं 55018 मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही साथ 55122 मऊ-भटनी पैसेंजर और 55123 भटनी-बनारस सिटी पैसेंजर को ट्रैक पर पानी भरने के कारण कैंसिल कर दिया गया है. बनारस सिटी-छपरा 15111 पैसेंजर ट्रेन को बांसडीह स्टेशन ही शाॅर्ट टर्मिनेट कर वापस छपरा भेज दिया गया.

गोपालगंज : थावे-कप्तानगंज तथा थावे-सीवान रेलखंडों पर जगह-जगह पेड़ के गिरने के कारण रेल सेवा पूरी तरह बाधित हो गयी. भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से यात्री परेशान हो उठे.

गोरखपुर से सीवान के लिए आनेवाली डीएमयू को पड़रौना से ही लौटा दिया गया, जबकि गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन नौ घंटे बाद थावे जंक्शन पर दोपहर तीन बजे पहुंची. थावे, हथुआ, जलालपुर, सासामुसा स्टेशन पर यात्रियों को घंटों इंतजार करने के बाद ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी मिली तो उन्हें लौटना पड़ा. बता दें कि हथुआ से थावे के बीच रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश की वजह से खानपुर अजमत गांव के समीप एक विशाल पेड़ गिर गया.

इस कारण गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. जेसीबी से हटा कर परिचालन शुरू कराया गया, तो यूपी के कुशीनगर के तमकुहीरोड स्टेशन के बीच रविवार को सुबह चार बजे रेलवे ट्रैक पर एक के बाद एक तीन पेड़ गिर गये. इस कारण ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गयी हैं. पेड़ गिरने के कारण 55075 अप सवारी गाड़ी को सासामुसा रेलवे स्टेशन, 55008 डाउन पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी को लक्ष्मीगंज तथा डेमू 75012 को रामकोला स्टेशन पर रोक दिया गया.

बाद में पड़रौना से लौटाया गया. ट्रैक पर हथुआ-थावे के बीच खानपुर अजमत के पास पेड़ गिरा, तो 70/3-4 किलोमीटर पर पहला पेड़ सुबह चार बजे गिरा. इसके बाद किलोमीटर संख्‍या 67/0 पर सुबह नौ बजे और इसके बाद किलोमीटर 37 पर तीसरा पेड़ 9.30 बजे गिरा. पेड़ों के रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए रेलवे की टीमें लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें