शराब माफियाओं की जमानत अर्जी खारिज
गोपालगंज : कुचायकोट थाने से जब्त शराब बेचने के वायरल वीडियो कांड में बर्खास्त थानेदार रितेश कुमार सिंह की ओर से सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो रामसुरत के स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गयी. बर्खास्त थानेदार की ओर वरीय अधिवक्ता अबू शमीम की ओर से जमानत के […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाने से जब्त शराब बेचने के वायरल वीडियो कांड में बर्खास्त थानेदार रितेश कुमार सिंह की ओर से सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो रामसुरत के स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गयी.
बर्खास्त थानेदार की ओर वरीय अधिवक्ता अबू शमीम की ओर से जमानत के लिए अपील की गयी. कोर्ट ने इस मामले में 15 अक्तूबर को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. थानेदार के खिलाफ कोर्ट से इस्तेहार जारी हो चुका था. पुलिस की ओर से कुर्की वारंट लेने की तैयारी चल रही थी.
उधर, जेल में बंद कांड के मुख्य आरोपित शराब माफिया बबलू सिंह तथा सोनू सिंह की जमानत अर्जी को विशेष लोक अभियोजक रविभूषण श्रीवास्तव के विरोध के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट में काफी गहमागहमी बनी रही. बता दें कि शराब माफिया बबलू सिंह को इंस्पेक्टर विपिन राम के नेतृत्व में गोपालगंज पुलिस टीम ने 27 अगस्त की सुबह आठ बजे हरियाणा के पलवल जिले के होडल थाने के समीप हरियाणा पुलिस के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
उसके पास से 8.42 लाख रुपये तथा नयी स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. उचकागांव थाना क्षेत्र श्यामपुर निवासी बबलू सिंह यूपी और बिहार के पुलिसकर्मियों को मैनेज कर इस धंधे को संचालित करता था, जबकि अधिवक्ता नगर का रहने वाला सोनू सिंह ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था.
बर्खास्त थानेदार समेत तीन पर वारंट जारी : कुचायकोट थाने में जब्त शराब को बेचने का वीडियो वायरल होने के मामले में कुचायकोट थाने में दर्ज कांड संख्या-228/19 में कांड के अनुसंधानकर्ता डीएसपी की अपील पर एडीजे-दो के कोर्ट ने बर्खास्त थानेदार रितेश सिंह, कुचायकोट के थाने के करमैनी मोहब्बत गांव के आशीष सिंह के विरुद्ध वारंट जारी किया था. इस मामले में पुलिस की टीम वारंट लेकर बर्खास्त थानेदार, एवं आशीष सिंह की तलाश में जुटी है. पुलिस के हाथ ये लोग नहीं लगे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ खुलासा : कुचायकोट थाने में जब्त शराब को थाना से 2-3 अगस्त की रात को पिकअप पर लोड कर बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रभात खबर ने उसे प्रकाशित किया तो पुलिस मुख्यालय से संज्ञान लिया. इस मामले की जांच के लिए मद्य निषेध विभाग के डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम कुचायकोट पहुंची. वहां जब्त शराब की जांच शुरू करने के लिए माल गोदाम की चाबी मांगने पर थानेदार रितेश सिंह चुपके से भूमिगत हो गये थे.