थावे महोत्सव का पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन
थावे (गोपालगंज) : बिहार शक्तिपीठ सर्किट से थावे मां सिंहासनी का दरबार जुड़ा है. यहां पर्यटकों का आकलन करने के साथ ही पर्यटन विभाग होटल बनायेगा. इतना ही नहीं पर्यटन केंद्र भी खोला जायेगा. भगवती उग्र तारा, कैमूर स्थित मां मुंडेश्वरी के बाद थावे शक्तिपीठ को भी सर्किट में जोड़ा गया है. उक्त बातें शक्तिपीठ […]
थावे (गोपालगंज) : बिहार शक्तिपीठ सर्किट से थावे मां सिंहासनी का दरबार जुड़ा है. यहां पर्यटकों का आकलन करने के साथ ही पर्यटन विभाग होटल बनायेगा. इतना ही नहीं पर्यटन केंद्र भी खोला जायेगा. भगवती उग्र तारा, कैमूर स्थित मां मुंडेश्वरी के बाद थावे शक्तिपीठ को भी सर्किट में जोड़ा गया है.
उक्त बातें शक्तिपीठ थावे में दो दिवसीय महोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन करने के बाद पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहीं. यहां यूपी और नेपाल से काफी संख्या में पर्यटक आते है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें लोक गायिका देवी ने गीत प्रस्तुत किया.