एसडीओ ने संभाला पदभार अधिकारियों ने किया स्वागत

गोपालगंज : सदर एसडीओ का पदभार गुरुवार को उपेंद्र कुमार पाल ने संभाल लिया. अधिकारियों व अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया. उपेंद्र पाल गोपालगंज में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को गोपालगंज सदर एसडीओ के रूप में पदस्थापित किया. 49वें एसडीओ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 12:34 AM

गोपालगंज : सदर एसडीओ का पदभार गुरुवार को उपेंद्र कुमार पाल ने संभाल लिया. अधिकारियों व अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया. उपेंद्र पाल गोपालगंज में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे.

उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को गोपालगंज सदर एसडीओ के रूप में पदस्थापित किया. 49वें एसडीओ के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ नवरात्र का त्योहार मनाने की अपील की. उपेंद्र पाल 48वीं से 52वीं बैच के प्रशासनिक अधिकारी.
एसडीओ वर्षा सिंह के स्थानांतरण के बाद सदर एसडीओ का पद रिक्त पड़ा हुआ था. स्वागत करने वालों में एमओ अमरनाथ झा, कुमार दीपक, राकेश रंजन, प्रधान सहायक विपिन पांडेय, ओम प्रकाश उपाध्याय, कपिलेश्वर सिंह, अशोक पांडेय, भोला प्रसाद, नाजीर अनंजय भारती, मनीष सिंह, प्रमोद कुमार, अरविंद शाही आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version