पर्यवेक्षिकाओं समेत 113 बीएलओ के वेतन पर रोक

कुचायकोट : निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने, मनमाने तरीके से कार्य करने व समय पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने सभी पर्यवेक्षिकाओं सहित 113 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है. इन्हें 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 6:52 AM

कुचायकोट : निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने, मनमाने तरीके से कार्य करने व समय पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने सभी पर्यवेक्षिकाओं सहित 113 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है. इन्हें 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. बीडीओ ने बताया कि अभी मतदाता सत्यापन कार्य चल रहा है.

इस कार्य के लिए 255 बूथों के सभी बीएलओ को कार्य में लगाया गया है. प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है. लेकिन, 113 बीएलओ ऐसे हैं जो कार्य मे रुचि नहीं ले रहे हैं, जिस वजह से उस मतदान केंद्र के मतदाताओं का सत्यापन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जा रहा है.
इसे डीएम अरशद अजीज ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही पिछले दिनों निर्वाचन कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी थी, जिसकी सूचना प्रखंड की सभी पर्यवेक्षिकाओं को दी गयी.
सूचना देने के बाद भी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा बैठक में रुचि नहीं ली गयी. इसको लेकर इनसे भी स्पष्टीकरण के साथ डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. बीडीओ ने बताया कि यदि समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिला, तो चयनमुक्त करने का पत्र जारी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version