अयोध्या फैसला : हाइ अलर्ट पर रेलवे, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों और स्टेशनों पर होती रही जांच
गोपालगंज : अयोध्या फैसला को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर जारी हाइअलर्ट का असर जिले के रेलवे स्टेशनों पर दिखा. स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा रही. थावे-छपरा, थावे- गोरखपुर तथा थावे- सीवान रेलखेड पर चलने वाली ट्रेनों के अलावे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम दिखा. स्टेशनों व ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट रही. ट्रेनों व […]
गोपालगंज : अयोध्या फैसला को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर जारी हाइअलर्ट का असर जिले के रेलवे स्टेशनों पर दिखा. स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा रही. थावे-छपरा, थावे- गोरखपुर तथा थावे- सीवान रेलखेड पर चलने वाली ट्रेनों के अलावे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम दिखा. स्टेशनों व ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट रही. ट्रेनों व स्टेशनों पर आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने मेटल डिटेक्टर से जांच की. ट्रेन में यात्रा करने करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सघन जांच भी किया गया.
आरपीएफ इस्पेक्टर विभाकर सिंह ने बताया कि फैसले को लेकर वाराणसी मंडल के अधिकारियों के आदेश पर शनिवार को जांच के साथ निगरानी रखी गयी. अति संवेदनशील स्टेशन तरेया सुजान, तीनफेड़िया, जलालपुर, हथुआ, गोपालगंज, रतन सराय, दिघवा दुबौली व राजापट्टी के साथ अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों में नजर रखी जा रही है. साथ ही यात्रा कर रहे यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. लावारिस हालत में ट्रेनों में रखे गये समान को देखने पर अविलंब आरपीएफ को सूचित करने या 182 पर डायल कर जानकारी देने को बताया जा रहा है. इसके साथ ही स्वयं जीआरपी प्रभारी सतीश कुमार त्रिपाठी भी जवानों के साथ ट्रेनों व स्टेशनों पर नजर रख रहे हैं. साथ में ट्रेनों में भी जांच की जा रही है.