profilePicture

गरीबों को मिलने वाले अनाज में काला खेल

गोपालगंज : गरीबों के निवाले पर खाद्यान्न माफियाओं का कब्जा है. राज्य खाद्य निगम के मांझा प्रखंड के कोइनी स्थित गोदाम से अनाज उठाव के दौरान अपर जिला प्रबंधक द्वारा ट्रांसपोर्टर को सादा चालान दे दिया जाता था. ट्रक पर लोड अनाज का ब्योरा ट्रांसपोर्टर व पीआइजी भरा करते थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 6:21 AM

गोपालगंज : गरीबों के निवाले पर खाद्यान्न माफियाओं का कब्जा है. राज्य खाद्य निगम के मांझा प्रखंड के कोइनी स्थित गोदाम से अनाज उठाव के दौरान अपर जिला प्रबंधक द्वारा ट्रांसपोर्टर को सादा चालान दे दिया जाता था. ट्रक पर लोड अनाज का ब्योरा ट्रांसपोर्टर व पीआइजी भरा करते थे.

राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक इरफान आलम ने अपर जिला प्रबंधक वीरेंद्र कुमार प्रभाकर से जवाब-तलब किया है. विभाग ने माना है कि सादा चालान दिया जाना कार्य में भारी लापरवाही व बड़ी धांधली की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
मीरगंज (हथुआ) में तैनाती के दौरान 24 अक्तूबर को भी सादा चालान दिया गया था. उधर, राज्य खाद्य निगम के संयुक्त सचिव अनिमेश कुमार पराशर ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने 18 नवंबर को मांझा के दानापुर कोइनी स्थित गोदाम की जांच की थी.
जांच के दौरान पाया गया कि अनाज का वजन अपने सामने नहीं कराने के साथ ही सादा चालान पर साइन कर ट्रांसपोर्टर व पीआइजी को दे दिया जाता था. उनके द्वारा बगैर वजन कराये चालान भरा जाता है. जांच में चार ट्रकों का वजन एक ही पाये जाने पर इस धांधली को बल मिला है, जबकि नियमानुसार एडीएम को अपनी मौजूदगी में चालान को भरना है.

Next Article

Exit mobile version