मंदिरों की बाउंड्री के लिए 2.03 करोड़ रुपये स्वीकृत

गोपालगंज : गृह विभाग ने जिले के 15 मठ व मंदिरों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से चहारदीवारी बनाने के लिए 2.03 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. साथ ही 1.2 करोड़ की राशि पहले फेज के लिए आंवटित कर दी गयी है. गृह विभाग के अपर सचिव से राशि जारी होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 6:22 AM

गोपालगंज : गृह विभाग ने जिले के 15 मठ व मंदिरों की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से चहारदीवारी बनाने के लिए 2.03 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. साथ ही 1.2 करोड़ की राशि पहले फेज के लिए आंवटित कर दी गयी है. गृह विभाग के अपर सचिव से राशि जारी होते ही डीएम अरशद अजीज ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को राशि का आवंटन देते हुए निर्माण कार्य शुरू कराने का आदेश दिया है. चहारदीवारी निर्माण का कार्य मार्च 2020 तक पूरा कराने को कहा गया है.

मठ-मंदिरों की चहारदीवारी का दिया गया आदेश
मठ-मंदिरों के लिए राशि संबंधित विभाग को दी गयी है. उनको समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया गया है.
अरशद अजीज, डीएम, गोपालगंज
इन मंदिरों की बदल जायेगी तस्वीर
भोरे प्रखंड के रामपुर परिवद्ध मठ के लिए 19.93 लाख, हुस्सेपुर टोला मठ के लिए 8.06 लाख, कटेया प्रखंड के रुद्रपुर मठ के लिए 19.88 लाख, पकड़िहार शिव मंदिर के लिए 19.97 लाख, उचकागांव प्रखंड के परसौनी खास मंदिर के लिए 8.41 लाख, साखे रामदास टोला कवही मंदिर के लिए 19.92 लाख, मीरगंज हथुआ मोड मठ के लिए 6.46 लाख, एकडेरवां कबीर पंथी मठ के लिए 7.15 लाख, साथी मठ के लिए 8.29 लाख, हथुआ प्रखंड के रामजानकी मंदिर के लिए 19.88 लाख, विजयीपुर प्रखंड के रसूलपुर चरखिया मठ के लिए 17.67 लाख, संडीहा मठ के लिए 18.10 लाख तथा विजयीपुर मठ के लिए 8.44 लाख राशि की स्वीकृति चहारदीवारी के लिए मिली है.

Next Article

Exit mobile version