हैदराबाद और रांची की घटनाओं के खिलाफ निकला प्रतिवाद मार्च
भोरे : भाकपा माले से संबद्ध ऐपवा और भगत सिंह युवा ब्रिगेड ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और बाद में हत्या और रांची में वकालत की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च खजुरहा मोड़ से शुरू होकर चारमुहानी होते हुए थाना मोड़ पहुंचा और वहां […]
भोरे : भाकपा माले से संबद्ध ऐपवा और भगत सिंह युवा ब्रिगेड ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ रेप और बाद में हत्या और रांची में वकालत की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च खजुरहा मोड़ से शुरू होकर चारमुहानी होते हुए थाना मोड़ पहुंचा और वहां से वापस चारमुहानी पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया.
सभा को कामरेड मनीषा, रमावती कुशवाहा और सरोज देवी ने संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव सह भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि आज बेटियां पूरे देश में न्याय की मांग कर रही हैं.
निर्भीक होकर कहीं भी आने-जाने की आजादी मांग रही हैं. लेकिन, सरकार व पूरा सिस्टम उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रहा है. सरकार की गलत मानसिकता के कारण बलात्कार को बढ़ावा मिल रहा है. यदि बलात्कार जैसी घटनाओं में शामिल नेताओं को फांसी दी गई रहती, तो हैदराबाद और रांची की घटनाएं नहीं हो पातीं.
मार्च का नेतृत्व ऐपवा की तरफ से रामावती कुमारी, सरोज देवी, मुन्नी देवी, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी और बबीता कुमारी एवं भगत सिंह युवा ब्रिगेड की तरफ से प्रखंड सचिव अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.