7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डू मियां ने मणींद्र मिश्रा गैंग को दी थी सुपारी

गोपालगंज : दोहरे हत्याकांड के सूचक विनेश प्रसाद की सासामुसा में गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आठ दिनों के अंदर वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा व रिवॉल्वर समेत 31 कारतूस व पांच मोबाइल भी बरामद […]

गोपालगंज : दोहरे हत्याकांड के सूचक विनेश प्रसाद की सासामुसा में गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आठ दिनों के अंदर वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रायफल, एक देशी कट्टा व रिवॉल्वर समेत 31 कारतूस व पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना के एकडेरवां निवासी स्व. भागीरथ तिवारी का पुत्र पवन तिवारी, कुचायकोट थाना के बेलवावृत्त के जितेंद्र पांडेय का पुत्र विशाल उर्फ अतुल पांडेय व नगर थाना के एकडेरवां निवासी स्व. म. इस्लाम शौकत का पुत्र अली शेर शामिल हैं. ‘प्रभात खबर’ की खबर पर पुलिस ने मुहर लगाते हुए बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की.
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जेल में बंद दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित व कुचायकोट के मठियाहाता निवासी कुख्यात खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां ने तीन लाख रुपये में सूचक विनेश प्रसाद की हत्या कराने के लिए सुपारी दी थी. हत्या की सुपारी जेल में बंद कटेया थाने के सुल्तानपुर निवासी मणिंद्र मिश्रा को दी गयी. मणिंद्र मिश्रा ने अपने गैंग के अपराधियों से वारदात को पूरे प्लानिंग के तहत अंजाम दिलायी.
पैसों का लेनदेन करनेवालों की पुिलस ने की पहचान
जेल में बंद कुख्यात खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां ने तीन लाख रुपये की सुपारी देने के बाद पैसों की लेनदेन किसके माध्यम से करायी, पुलिस ने पहचान कर ली है. गिरफ्तार तीन अपराधियों के अलावा पैसों की लेनदेन करनेवाले अपराधियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के मुताबिक वारदात में संलिप्त एक-एक अपराधियों की पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही फरार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अब चनावे जेल से ट्रांसफर किये जायेंगे कुख्यात
चनावे जेल में बंद अपराधियों के वारदात में शामिल होने का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन गंभीर हुआ है. प्रशासन ने जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है. प्रशासन की ओर से कोर्ट से अनुमति लेकर अपराधियों को दूसरे जेल में भेजा जायेगा.
जिनकी जमानत हुई उनकी रद्द करायेगी पुलिस
जेल में बंद खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां की पत्नी व पिता वसीर मियां को दोहरे हत्याकांड में जमानत मिली है. दोहरे हत्याकांड के सूचक की हत्या के बाद पुलिस जमानत पर बाहर निकले वसीर मियां और कुख्यात गुड्डू की पत्नी नजमा उर्फ रेहाना खातून की जमानत रद्द करायेगी.
जमानत रद्द होने के बाद ससुर व बहू को फिर से जेल भेजा जायेगा. खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां के साथ उसके परिजनों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. पुलिस हर स्तर से कार्रवाई करने में जुटी है.
जेल से रिमांड पर लिये जायेंगे कुख्यात अपराधी
दोहरे हत्याकांड के सूचक विनेश प्रसाद की हत्या के बाद खुलासा होने पर पुलिस जेल में बंद कुख्यात कुचायकोट के मठियाहाता निवासी खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां व कटेया के सुल्तानपुर निवासी मणिंद्र मिश्रा को पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेने के लिए केस के आइओ द्वारा कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. पुलिस के मुताबिक रिमांड पर लिये जाने के बाद हत्याकांड में कुछ और खुलासा होने की संभावना है.
क्या है तीन लोगों की हत्या का पूरा मामला
कुचायकोट थाने के मठियाहाता गांव में वर्ष 2001 में तीन धुर जमीन भूदान यज्ञ कमेटी से तौली प्रसाद के पुत्र सुरेश प्रसाद तथा इनके भाई विनेश प्रसाद के नाम पर आवंटित था. इसी जमीन का फर्जी कागजात तैयार कराकर इसी गांव का खलीउल्लाह उर्फ गुड्डु मियां कब्जा जमाने के लिए प्रयासरत था. जमीन में वर्ष 2017 में 107 तथा 144 की कार्रवाई हुई.
सुरेश तथा विनेश प्रसाद के पक्ष में निर्णय आया. उसके बाद कुचायकोट के तत्कालीन सीओ चौधरी राम के मौखिक आदेश पर सात जनवरी 2019 को सुरेश व उसके परिजन मिट्टी भर रहे थे. उसी दौरान सुरेश व रवि की हत्या कर दी गयी. दोनों की हत्या के ठीक 10 माह बाद रवि के पिता विनेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
पुरस्कृत होंगे पुलिस अधिकारी
एसपी ने कहा कि अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. छापेमारी टीम में एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय, सदर अंचल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, नगर थाना के दारोगा शशिरंजन कुमार, राजेश कुमार राय, हृदयानंद राम, कुचायकोट के रंजीत पासवान, राकेश कुमार शर्मा व सिपाही दिवाकर कुमार चौधरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें