बथना संस्कृत हाइस्कूल के लिए ग्रामीण करेंगे शिकायत

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के बथना कुटी में स्थित संस्कृत हाइस्कूल की बदहाली को मिटाकर यहां के माहौल को बदलने का संकल्प लिया गया. बथना कुटी राधा-कृष्ण मंदिर की तरफ से बुलायी गयी आमसभा में लोगों ने अनंतश्री से विभूषित संत शिरोमणि विशंभर दास जी महाराज पर लगाये गये आरोपों पर आपत्ति जताते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 6:50 AM

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड के बथना कुटी में स्थित संस्कृत हाइस्कूल की बदहाली को मिटाकर यहां के माहौल को बदलने का संकल्प लिया गया. बथना कुटी राधा-कृष्ण मंदिर की तरफ से बुलायी गयी आमसभा में लोगों ने अनंतश्री से विभूषित संत शिरोमणि विशंभर दास जी महाराज पर लगाये गये आरोपों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि शिक्षक को इस मामले में उनसे माफी मांगनी चाहिए थी.

शिक्षक अगर अपने कार्यों में सुधार नहीं लाते हैं, तो उनके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. बता दें कि स्कूल के हेडमास्टर पं योगेंद्र तिवारी ने थाने में शिकायत दी है कि संत विशंभर दास ने अपने शिष्यों के साथ स्कूल पहुंचकर शिक्षक पुरुषोत्तम पांडेय के साथ गाली-गलौज कर मार-पीट की. सोने की चेन आदि छीन ली. शिक्षकों से रंगदारी स्वरूप प्रतिमाह पांच-पांच हजार मांगा जा रहा है. स्कूल चलने नहीं दिया जा रहा है.
इस पर लोगों ने नाराजगी जतायी. ग्रामीणों ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में उनसे मिलकर स्थिति से अवगत कराया जायेगा. आमसभा में अर्घेंदु ब्रह्मचारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं राजेंद्र पांडेय, पंचायत के मुखियापति धर्मनाथ सिंह, मार्कंडेय राय शर्मा, सुरेश पांडेय, श्याम बहादुर तिवारी, गोपाल पांडेय, रामचंद्र प्रसाद, संजय राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version