Loading election data...

गोपालगंज : छेड़खानी का विरोध किया तो घर में घुस तेजाब फेंका

बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर दो युवकों ने 16 वर्षीया किशोरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता की हालत गंभीर है. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 8:48 AM

बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर दो युवकों ने 16 वर्षीया किशोरी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता की हालत गंभीर है. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बुधवार की देर शाम की है. पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी घर में खाना बना रही थी. उसी समय दोनों युवक पहुंचे और इंजेक्शन देनेवाली सीरिंज से चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे उसका दाहिनी तरफ का चेहरा जल गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाॅक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी पर दोनों आरोपितों की बुरी नजर रहती थी, जिससे उसे हमेशा डर रहता था कि कहीं कभी कोई अनहोनी न हो जाये. इस संबंध में पूछताछ और मना करने पर एक सप्ताह पहले झगड़ा भी हुआ था. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत है.

पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित उसरी गांव के मुन्ना साह के पुत्र सोनू कुमार व मिश्री साह के पुत्र राजा कुमार से गहन पूछताछ की. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. पुलिस अब इस जांच में जुटी हुई है कि दोनों आरोपितों के पास तेजाब कहां से पहुंचा.

चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसपी

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि दो दिन पहले बिजली को लेकर भी किशोरी के परिवार से विवाद हुआ था. बुधवार की शाम सीरिंज से तेजाब से हमला किया गया. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायेगी.

पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा इलाज : पीड़िता को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ अजय कुमार कर रहे हैं. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version