खेत पर कब्जा करने से मना करने पर महिला को पीटा

भोरे : स्थानीय थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव में जबरन खेत पर कब्जा करने से मना करने गयी एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में महिला के बयान पर सात लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डूमर नरेंद्र गांव निवासी विद्यासागर तुरहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:39 AM

भोरे : स्थानीय थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव में जबरन खेत पर कब्जा करने से मना करने गयी एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में महिला के बयान पर सात लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डूमर नरेंद्र गांव निवासी विद्यासागर तुरहां की पत्नी चंदा देवी ने अपनी पुश्तैनी जमीन में धान की खेती की थी जिसे कब्जा करने की नीयत से उसी गांव के गणेश चौहान, धनंजय चौहान सहित सात लोग खेत पर पहुंचे और जबरन धान की फसल काटने लगे. विरोध करने पर महिला की जमकर पिटाई कर दी गयी. साथ ही उसके गले से मंगलसूत्र और कान का झुमका छीन लिया गया. घायल महिला का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया. वहीं पुलिस महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
विवाद में मारपीट कर किया घायल
सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोरहिया गांव में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति जयप्रकाश ठाकुर है. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जयप्रकाश ठाकुर को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version