आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों किया प्रदर्शन

सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र व बरौली अंचल में स्थित बलरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया और फिर बरहिमा-सलेमपुर पथ को जाम कर दिया. यहां जाम के दौरान भी ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:40 AM

सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र व बरौली अंचल में स्थित बलरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया और फिर बरहिमा-सलेमपुर पथ को जाम कर दिया. यहां जाम के दौरान भी ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अजय कुमार तिवारी ने कहा कि इस वर्षों पूर्व करोड़ों की लागत से इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया और उद्घाटन भी हो गया. लेकिन, आज तक इस केंद्र में चिकित्सक की बात तो दूर एक कंपाउंडर तक की पदस्थापना नहीं हुई.
बस महत्वपूर्ण दिवसों पर यहां कोई आता है और कोरम पूरा करके चला जाता है. ग्रामीणों का आरोप था कि देवापुर में जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात में यहां के बेड को उठवा कर बरौली ले जाया गया, जो अभी तक नहीं आया. स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र चिकित्सकों की पदस्थापना के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जातीं हैं, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में अमरेश यादव, कृष्णा दुबे, रामपुकार यादव, जितेंद्र दास, दीपक राम, अमेरिका यादव, चंद्रिका दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version