नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ माले का मार्च

गोपालगंज : शिक्षा पर लगातार हो रहे हमले व नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मंगलवार को माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च भगत सिंह चौक से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, अांबेडकर चौक, होते हुए मौनिया चौक पर सभा के साथ समाप्त हुई. सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव इंद्रजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 6:46 AM

गोपालगंज : शिक्षा पर लगातार हो रहे हमले व नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मंगलवार को माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च भगत सिंह चौक से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, अांबेडकर चौक, होते हुए मौनिया चौक पर सभा के साथ समाप्त हुई.

सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा मोदी सरकार को सांसदों के लिए सस्ता भोजन अच्छा लग रहा है, लेकिन देश की टॉप यूनिवर्सिटी जेएनयू में सस्ती शिक्षा रास नहीं आ रही है. एनआरसी व नागरिकता संशोधन बिल से मोदी सरकार देश में नफरत फैलाना चाहती है. उनका यह कदम उन पर ही भारी पड़ेगा. मौके पर ऐपवा की जिला सचिव रीना शर्मा, विजय सिंह योगेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया.
विजयीपुर. नागरिक संशोधन बिल वापसी की मांग को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने इनौस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में मार्च किया. जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा कि देश के लोगों को नागरिकता से वंचित करने का यह बिल है. गरीब तबके के लोग, जो कम पढ़े लिखे हैं, उनका नाम अगर कहीं कागज में दर्ज नहीं, तो क्या उनकी नागरिकता खत्म कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version