रूबी परिमल, गोपालगंज : आप वाहन मालिक हैं और थावे में एनएच होकर यात्रा पर जा रहे हैं, तो टैक्स देने का इंतजाम भी करके निकलें. एनएचएआइ ने थावे में टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है. आप अगर हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के रहनेवाले हैं, और आपको अपने घर से शहर आना है, तो वाहन का टैक्स आपको भी देना होगा. यह टैक्स मीरगंज व सीवान जाने वाले वाहनों को भी देना है.
Advertisement
हाइवे निर्माण अधूरा, टोल टैक्स की वसूली शुरू
रूबी परिमल, गोपालगंज : आप वाहन मालिक हैं और थावे में एनएच होकर यात्रा पर जा रहे हैं, तो टैक्स देने का इंतजाम भी करके निकलें. एनएचएआइ ने थावे में टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है. आप अगर हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के रहनेवाले हैं, और आपको अपने घर से शहर आना है, तो वाहन […]
टैक्स नहीं देने पर आप टोल टैक्स पार नहीं कर पायेंगे, जबकि एनएचएआइ ने एनएच- 85 को गोपालगंज से छपरा तक 105 किमी तक टू लेन बनाकर इसे एनएच 531 के रूप में परिवर्तित कर दिया है. हाइवे का निर्माण कार्य मीरगंज में लगभग 2.1 किमी, तो चौराव से लेकर बंजारी तक लगभग 2.8 किमी का निर्माण अधूरा है.
अधूरी सड़क के कारण गोपालगंज शहर का बाइपास यानी एनएच-28 के बबलू पेट्रोलियम के पास से चौरांव तक व मीरगंज बाइपास जिगना रेलवे ढाला तक नहीं बना है. यहां के एनएच-85 की बदहाली से वाहनों को निकलना मुश्किल है. सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क इसका अंतर कर पाना मुश्किल है. हल्की बारिश होने पर सड़क पर घंटों जाम भी लग जाता है.
वाहन मालिकों में टोल टैक्स की वसूली के निर्णय से आक्रोश देखा जा रहा है. वाहन मालिक रामदेव सिंह, रवींद्र तिवारी, राकेश शाही, रमेश पासवान, व्यवसायी राजेश केसरी, शुकदेव प्रसाद, मो इद्रीश आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हम वाहन खरीदने के साथ ही टैक्स देते हैं. हाइवे बेहतर सुविधा देने के लिए ही टोल टैक्स लेता है. जिस हाइवे के लिए अभी जमीन का अधिग्रहण ही नहीं हुआ, उसके लिए टैक्स लेना ज्यादती है.
टोल प्लाजा पर हो रहा हंगामा : दोपहिया वाहनों से टैक्स नहीं लेना है. उनको रोकना भी नहीं है. कार, ट्रक, बसों से टैक्स वसूला जा रहा है. टैक्स को लेकर बवाल होने लगा है. मंगलवार को भी यहां वाहन मालिकों से टोल प्लाजा के कर्मियों में बकझक हुई.
टोल प्लाजा पर बाइक के लिए नहीं बना लेन
टोल प्लाजा पर नियमानुसार बाइक व दोपहिया वाहनों के लिए अलग से लेन बनाना था जिसका निर्माण अबतक नहीं हो सका है. बगैर लेन बनाये टैक्स वसूले जाने से दोपहिया वाहन वालों की जान पर खतरा है. बस, ट्रक, कार वाली लेन से ही बाइक वाले भी जा रहे हैं. इस दौरान कभी भी तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है.
किस वाहन से कितना वसूला जा रहा टैक्स
टोल प्लाजा की वरीय पदाधिकारी मुन्ना प्रसाद यादव ने बताया कि गाड़ियों का टोल शुल्क लिया जा रहा है. कार पर 15 रुपये वापसी 25 रुपये, मिनी बस 25 रुपये वापसी 40 रुपये, बस, ट्रक-55 रुपये व वापसी मिलाकर 80 रुपये, ट्रेलर 60 रुपये व वापसी मिलाकर 85 रुपये, 90 रुपये बड़ा ट्रेलर व वापसी 125 रुपये शुल्क लग रहा है, जबकि कोई वाहन 24 घंटे के अंदर लौटता है, तो दोनों तरफ का वापसी शुल्क ही लगेगा. उसके बाद अलग टैक्स लगेगा.
हरखौली की राशि अभी हाइवे में अटकी
विभागीय सूत्रों की मानें, तो मीरगंज के हरखौली के भू-स्वामियों के मामले में एनएचएआइ के स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है, जबकि चौरांव से बंजारी तक तथा वृंदावन व चितुटोला के किसानों की जमीन के लिए राशि का आवंटन भू-अर्जन विभाग को भेजा जा चुका है. भू-अर्जन विभाग से भुगतान लंबित है. भुगतान नहीं हो पाने के कारण हाइवे का निर्माण कार्य बाधित है.
हाइवे निर्माण कार्य को किसानों ने रोक रखा है
मीरगंज में हरखौली के लोगों ने हाइवे का निर्माण कार्य रोक रखा है. इस कारण 15 माह से हाइवे का निर्माण 2.1 किमी नहीं हो सका है. हाइवे ने सर्वे के दौरान खेती युक्त जमीन बताकर जमीन अधिग्रहण करने का आदेश दिया. जब जिला भू-अर्जन विभाग अधिग्रहण करने गया, तो पता चला कि वह जमीन मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र की है, जिसमें आवासीय व व्यावसायिक किस्म की जमीन ही दर्ज है.
जमीन के मालिकों ने भी मुआवजा कृषि योग्य भूमि के लिए लेने से इन्कार करते हुए निर्माण पर रोक लगा रखा है. अब तक इसका समाधान हाइवे व जिला प्रशासन नहीं कर सका है. ठीक वही स्थिति चौरांव से बंजारी तक की जमीन की है.
जहां तक हाइवे, वहां तक लिया जा रहा टैक्स
जहां तक सड़क का निर्माण हो चुका है, उतनी ही दूरी का टैक्स लिया जा रहा है. हाइवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद टैक्स को फिर से बढ़ाया जायेगा. भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों से जल्द ही बात कर किसानों का भुगतान किया जायेगा, ताकि कार्य को पूरा कराया जा सके.
अमित रौशन, परियोजना प्रबंधक, तकनीकी, एनएचएआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement