शराबबंदी का अध्ययन करने आज आयेगी 5 सदस्यीय टीम
गोपालगंज : जिले में शराबबंदी कानून के अध्ययन करने गुरुवार के दिन राजस्थान की पांच सदस्यीय टीम जिले में पहुंचेगी. टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी अध्ययन के दौरान जिले में शराब की जांच व शराब फैक्टरी में कैसे इथेनॉल का निर्माण कर कंपनी मुनाफा कमा रही है इसकी भी जानकारी लेगी. राजस्थान से आने […]
गोपालगंज : जिले में शराबबंदी कानून के अध्ययन करने गुरुवार के दिन राजस्थान की पांच सदस्यीय टीम जिले में पहुंचेगी. टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी अध्ययन के दौरान जिले में शराब की जांच व शराब फैक्टरी में कैसे इथेनॉल का निर्माण कर कंपनी मुनाफा कमा रही है इसकी भी जानकारी लेगी. राजस्थान से आने वाली टीम के साथ जिला उत्पाद विभाग की टीम भी रहेगी. इस दौरान उत्पाद पुलिस टीम शराबबंदी कानून लागू होने के बाद आयी परेशानी व उससे निजात पाने के तरीके भी बतायेगी.
टीम बलथरी चेकपोस्ट पर हो रही शराब जांच, जिले में हो रही उसकी मॉनीटरिंग, गांव में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तरीके व अन्य चीजों की भी अध्ययन करेगी. इसके अलावा टीम के सदस्य लोगों से भी बात कर शराबबंदी कानून के बारे में इनपुट लेंगे. उसके बाद टीम के सदस्य बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी स्थित सोनासती ऑगेनिक कंपनी में जाकर कैसे शराबबंदी के बाद इथेनॉल बनाकर कंपनी मुनाफा कमा रही है इसकी भी जानकारी लेंगे.
इसके अलावा अन्य जगहों पर भी टीम के सदस्यों के जाने की संभावना जतायी जा रही है. उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी को अध्ययन करने राजस्थान से पांच सदस्यीय टीम के आने की सूचना मिली है. इस दौरान टीम के सदस्यों के साथ उत्पाद पुलिस को तैनात रहने को कहा गया है.