हसनपुर में मतपेटियां देरी से जमा करने पर एनएच जाम कर की आगजनी
सिधवलिया : थाना क्षेत्र में हसनपुर पैक्स चुनाव की मतपेटियां के स्ट्रांग रूम में देरी से जमा करने से गुस्साये एक प्रत्याशी के समर्थकों ने बरहिमा में बुधवार की शाम एनएच-28 को जाम कर आगजनी व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैक्स प्रत्याशी समर्थक हसनपुर पैक्स में पुनर्मतदान की तिथि निर्धारित कर चुनाव कराने की […]
सिधवलिया : थाना क्षेत्र में हसनपुर पैक्स चुनाव की मतपेटियां के स्ट्रांग रूम में देरी से जमा करने से गुस्साये एक प्रत्याशी के समर्थकों ने बरहिमा में बुधवार की शाम एनएच-28 को जाम कर आगजनी व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैक्स प्रत्याशी समर्थक हसनपुर पैक्स में पुनर्मतदान की तिथि निर्धारित कर चुनाव कराने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम से एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. समाचार भेजे जाने तक सिधवलिया थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा प्रत्याशी व समर्थकों से वार्ता कर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. बता दें कि, इससे पूर्व भी मतपेटिका गाड़ी से नहीं उतारने को लेकर समर्थकों ने हंगामा किया था.
बताया गया कि हसनपुर पैक्स में तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था और यहां से प्रतिभा देवी, योगेंद्र यादव व गौतम ठाकुर प्रत्याशी थे. यहां से चुनाव के बाद कुल छह मतपेटियां बरौली मतगणना केंद्र के लिए गाड़ी पर रखकर ले जायी जाने लगीं. कुछ चालक की तेजी व कुछ कर्मियों की लापरवाही से दो मतपेटियां गाड़ी से नहीं उतर सकीं.
इधर दो मतपेटी कम देख प्रत्याशी गौतम ठाकुर के समर्थक आक्रोशित हो गये. थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा ने उनको समझाया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे. इधर मतपेटी कम देख प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे, तुरंत सभी अधिकारी हरकत में आ गये और उसे तुरंत खोज निकाला गया.
इससे पहले प्रत्याशी के समर्थकों ने वाहन चालक को पकड़कर मतगणना केंद्र पर ही पीटना शुरू कर दिया. चालक को पीटते देख पुलिस हरकत में आयी और शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए समर्थकों पर लाठी भांजनी शुरू कर दी. पुलिस ने सभी समर्थकों को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया. समर्थक केन्द्र से बाहर, तो हो गये लेकिन कुछ देर बाद बरहिमा में पहुंच एनएच जाम कर प्रदर्शन व आगजनी शुरू कर दी.
बेलसंड में दो गुटों में मारपीट
बरौली. माधोपुर ओपी की बेलसंड पैक्स के बुधवार को चुनाव के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट से बूथ पर अफरातफरी मच गयी.
बताया गया कि पोलिंग एजेंटों में वोट गिराने को लेकर आपस में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी और देखते-देखते जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों काे सीवान जिले के जामो बाजार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. माधोपुर ओपी अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. ओपी अध्यक्ष रामबाबू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.