गोपालगंज : दुर्लभ प्रजाति के 1014 कछुए जब्त, तस्कर धराया
गोपालगंज : बिहार-यूपी के बॉर्डर पर बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को तस्करी के लिए ले जाये जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 1014 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया़ कछुए यूपी के सुल्तानपुर से मुजफ्फरपुर तस्करी के लिए बोरे में बांध कर कार से ले जाये जा रहे […]
गोपालगंज : बिहार-यूपी के बॉर्डर पर बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को तस्करी के लिए ले जाये जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 1014 कछुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया़ कछुए यूपी के सुल्तानपुर से मुजफ्फरपुर तस्करी के लिए बोरे में बांध कर कार से ले जाये जा रहे थे. पकड़ा गया तस्कर यूपी के अमैठी का सन्नी कुमार है. पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर एनएच-28 के दोनों लेन की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान कार से दो बोरे में रखे दुर्लभ प्रजाति के करीब 1014 कछुए बरामद किये गये़