गोपालगंज :सासामुसा चीनी मिल चालू करने पर रोक
गोपालगंज : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने सासामुसा चीनी मिल चालू करने पर गुरुवार को रोक लगा दी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने दो दिसंबर को चीनी मिल में जांच करने के बाद यह कार्रवाई की है. पर्षद का मानना है कि सिस्टम व्यवस्थित नहीं होने से ब्वॉयलर खतरनाक स्थिति में है. इससे हादसे का […]
गोपालगंज : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने सासामुसा चीनी मिल चालू करने पर गुरुवार को रोक लगा दी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने दो दिसंबर को चीनी मिल में जांच करने के बाद यह कार्रवाई की है. पर्षद का मानना है कि सिस्टम व्यवस्थित नहीं होने से ब्वॉयलर खतरनाक स्थिति में है. इससे हादसे का अंदेशा है. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद इस मामले में कोई लापरवाही नहीं चाहता है, क्योंकि इसी चीनी मिल में 20 दिसंबर, 2017 की आधी रात को ब्वॉयलर फटने से नौ मजदूरों की मौत हो गयी थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे.