एक अरब 77 करोड़ से मांझी बरौली पथ का होगा निर्माण

गोपालगंज : वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही मांझी-बरौली पथ एक बार फिर से चकाचक दिखेगी. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पथ निर्माण विभाग मांझी-बरौली पथ को चकाचक व चौड़ीकरण के लिये एक अरब 77 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है. 50 किलोमीटर सड़क को चकाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:12 AM

गोपालगंज : वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही मांझी-बरौली पथ एक बार फिर से चकाचक दिखेगी. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पथ निर्माण विभाग मांझी-बरौली पथ को चकाचक व चौड़ीकरण के लिये एक अरब 77 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है. 50 किलोमीटर सड़क को चकाचक करने की जिम्मेदारी विभाग ने तीन एजेंसियों के हाथों सौंपी है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस सड़क का निर्माण नये वर्ष 2020 के जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.

मिली जानकारी के अनुसार विभाग सड़क निर्माण के लिए गोपालगंज जिले के बरौली से नौतन बाजार तक छह किलोमीटर, सीवान के नौतन बाजार से महाराजगंज तक 30 किलोमीटर व महाराजगंज से सारण के मांझी तक 14 किलोमीटर के लिए अलग-अलग एजेंसियों का चयन किया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करने के लिए एजेंसियों ने मेटेरियल का स्टोर करना भी अब शुरू कर दिया है.
सड़क का निर्माण टू लेन में होना है. इसको लेकर इंजीनियरों की टीम ने कार्ययोजना भी तैयार कर ली है. उल्लेखनीय हो कि करीब 20 वर्ष पहले मांझी-बरौली पथ का निर्माण सिंगल लेन में किया गया था. वाहनों की संख्या ज्यादा व सड़क सिंगल लेन होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही थीं. अब सड़क टू लेन में तब्दील होगी तो क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल जायेगी.
50 किलोमीटर है मांझी बरौली पथ की लंबाई
07 मीटर हो जायेगी निर्माण के बाद पथ की चौड़ाई
एजेंसी का चयन िकया गया है
मांझी-बरौली सड़क निर्माण शुरू करने की हरी झंडी मिल गयी है. एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. एक अरब 77 करोड़ रुपये से सड़क टू लेन में बदलने की योजना बनायी गयी है. जनवरी के पहले सप्ताह से सड़क निर्माण शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है.
वीरेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, गोपालगंज
ओवरहेड व अन्य संकेतक बोर्ड बढ़ायेंगे सुंदरता
एक लेन से टू लेन में तब्दील होने वाले मांझी-बरौली पथ को आकर्षक व सुंदर दिखने के लिए विभाग ने एजेंसियों को सख्त निर्देश दिये हैं. सड़क पर ट्रैफिक नियम के अनुसार स्पीड बोर्ड, किलोमीटर बोर्ड के अलावा कुहासे की स्थिति में सड़क साफ दिखे इसको लेकर ह्वाइट रोड मार्किंग भी लगाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जगह-जगह पर लगने वाले अलर्ट बोर्ड पर नजदीकी थाना, अस्पताल व अन्य जरूरी नंबरों को भी अंकित करने को कहा गया है.
इसके अलावा रात में सड़क के किनारे वाले पेड़-पौधे साफ दिखे इसके लिए पेड़ों का रंग-रोगन चमकने वाले तीन रंगों में करने की योजना बनायी गयी है. उधर, गोपालगंज, सीवान व छपरा के तीन चयनित जगहों पर ओवरहेड बोर्ड लगाया जायेगा, जिससे सड़क सुंदर तो दिखेगी ही यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.
सड़क से अतिक्रमण हटाने का िदया गया निर्देश
मौजूदा समय में मांझी-बरौली पथ की लंबाई 3.05 मीटर है, लेकिन सड़क जब टू लेन में परिवर्तित होगी तो इसकी लंबाई 7 मीटर हो जायेगी. इसके अलावा सड़क के दोनों किनारे 1.5 मीटर लंबी ईंटीकरण भी कराया जायेगा. इससे लोगों की परेशानी कुछ हद तक दूर होगी. लोगों को एक-जगह से दूसरे जगह आने-जाने में सहूलियत िमलेगी.
अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क के किनारे कई हाट-बाजारों पर लोग स्थायी रूप से कब्जा जमाये बैठे हैं. अब सड़क के चौड़ीकरण होने की स्थिति में उन्हें सड़क की जमीन को खाली करने को कहा गया है. निर्धारित समय के अंदर अगर लोग सड़क की जमीन खाली नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version