बरौली की दो पंचायतों में तैनात होंगे नये फ्रेंचाइजी

महम्मदपुर : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से अपहृत नौवीं की छात्रा की हत्या की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी आशंका उस वक्त और बढ़ गयी, जब छात्रा की चप्पल गन्ने के खेत में मिली.... इसकी सूचना परिजनों ने सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुमन कुमार को दी. मौके पर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 6:57 AM

महम्मदपुर : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से अपहृत नौवीं की छात्रा की हत्या की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी आशंका उस वक्त और बढ़ गयी, जब छात्रा की चप्पल गन्ने के खेत में मिली.

इसकी सूचना परिजनों ने सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुमन कुमार को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. बाद में मृतका का भाई गन्ने के खेत से चप्पल लेकर लेकर थाना पहुंचा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत की अनदेखी कर रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.
बता दें कि 15 दिसंबर को शाम में शौच करने गयी छात्रा लापता हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला, तो मां ने तस्लीम मियां व इमामुद्दीन मियां को आरोपित करते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में मां ने बताया था कि 10 रोज पहले ही इन दोनों ने धमकी दी थी कि उसकी बेटी का अपहरण करके हत्या कर देंगे.
इधर, पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी कि घटना के तीन दिन बाद बुधवार की सुबह गन्ने के खेत से चप्पल मिलने के बाद परिजनों की आशंका और बढ़ गयी कि आरोपितों ने धमकी को सही साबित करते हुए उसकी हत्या कर दी है.