शराब के साथ पकड़े गये 131 वाहनों की नीलामी आज

विजयीपुर : गोपालगंज : जिले में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब के साथ पकड़े गये 131 वाहनों की 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिन कलेक्ट्रेट के सभागर में नीलामी होगी. इसमें शामिल सभी वाहनों के रेट निर्धारण पहले ही परिवहन विभाग ने कर दिया है. जिन वाहनों की नीलामी होनी है उनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 6:59 AM

विजयीपुर : गोपालगंज : जिले में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब के साथ पकड़े गये 131 वाहनों की 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तीन दिन कलेक्ट्रेट के सभागर में नीलामी होगी. इसमें शामिल सभी वाहनों के रेट निर्धारण पहले ही परिवहन विभाग ने कर दिया है. जिन वाहनों की नीलामी होनी है उनमें बैकुंठपुर थाने के नौ, उत्पाद विभाग के 25, बरौली थाने के आठ, थावे थाने के 13, मांझागढ़ थाने के 11, जादोपुर थाने के 20, नगर थाना के पांच, तथा कुचायकोट थाने के 36 वाहन शामिल हैं.

इन वाहनों में साइकिल, मोटरसाइकिल, पिकअप, कार, कंटेनर, ट्रक, जीप, नाव, बोलेरो, स्कूटी, मार्शल, टाटा मैजिक, टैंक लॉरी ट्रक आदि शामिल हैं. नीलामी में शामिल वाहनों की सूची कलेक्ट्रेट स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में दस दिन पहले ही चिपका दी गयी थी. वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी इसका प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार नीलामी में शामिल होने के लिए निर्धारित स्थान उपस्थित होना अनिवार्य है.
वाहनों की बोली लगाये जाने के बाद उसी स्थिति में उच्चतर बोली लगाने वाले को चाबी सौंपी जायेगी. नीलामी में भाग लेनेवाले व्यक्ति को घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर वाहन के निर्धारित मूल्य की 20 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा करनी होगी. उसके बाद ही उन्हें बैठने की अनुमति विभाग के अधिकारी देंगे. एक से अधिक वाहन के लिए बोली लगाने की स्थिति में प्रति वाहन अलग-अलग अग्रिम राशि जमा करनी पड़ेगी.
इसके अलावा नीलामी में शामिल होने के लिए व्यक्ति को एसपी से जारी आचरण प्रमाणपत्र भी देना भी अनिवार्य रखा गया है. नीलामी के दौरान उच्चतर बोली लगाने वाले व्यक्ति को उसी समय पूरी राशि का भुगतान करना होगा, नहीं तो दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले व्यक्ति को संबंधित वाहन दे दिया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये वाहनों की नीलामी की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version