480 बोतल शराब के साथ दो धराये
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव के समीप एनएच 28 से कार में लदी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण के छितौनी थाने के छोटा बरियारपुर गांव के रंजीत कुमार व मोतिहारी के मुफस्सिल थाने के बनकट गांव के विनोद कुमार हैं. […]
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव के समीप एनएच 28 से कार में लदी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण के छितौनी थाने के छोटा बरियारपुर गांव के रंजीत कुमार व मोतिहारी के मुफस्सिल थाने के बनकट गांव के विनोद कुमार हैं. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार आ रही है.
पुलिस ने एनएच 28 बेलबनवा गांव के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान यूपी की तरफ से एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने शक के आधार पर उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कार चालक रुकने के बजाय और तेज कर दिया. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही दूरी पर कार को पकड़ लिया. कार में से 480 बोतल टेट्रा विदेशी शराब बरामद कर ली गयी.